उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साढ़े तीन करोड़ की लागत से चमकेगा मऊ रेलवे स्टेशन, इस योजना में चुना गया

केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मऊ जंक्शन को भी शामिल किया गया है.इस योजना के तहत लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से मऊ जंक्शन को अत्याधुनिक बनाया जाएगा.

मऊ रेलवे स्टेशन
मऊ रेलवे स्टेशन

By

Published : May 6, 2023, 7:25 PM IST

मऊ: जिले के मऊ जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किया गया है. इसके बाद इसको अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इसके साथ ही मऊ जंक्शन को शहर की कला एवं संस्कृति को सम्मानित करते हुए स्टेशन को विकसित किया जाएगा. इसी के साथ पार्किंग अप्रोच प्रकाश व्यवस्था और साइनेज को भी विकसित किया जाएगा.

दरअसल, केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वाराणसी मंडल के 15 स्टेशनों को किया गया है. जिसमें मऊ जंक्शन को भी शामिल किया गया है. जिसके बाद इस योजना के तहत लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से मऊ जंक्शन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जाएगा. जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि मऊ जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया, संपर्क मार्ग, पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिए पाथवे का निर्माण कराया जाएगा. स्टेशन भवन को आकर्षक बनाने के साथ ही पोर्च का निर्माण भी करवाया जाएगा. प्लेटफार्म का ऊंचीकरण, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्म पर सेड एवं फाल्स सीलिंग के साथ पैदल ऊपरीगामी पुल का निर्माण होगा.

यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाया जाएगा. ट्रेन डिस्पले बोर्ड डिजिटल क्लॉक ऑटो अनाउंसमेंट और अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटरों में सुधार के साथ ही स्टेशन पर लिफ्ट, लाइटिंग, पंखे की व्यवस्था कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि मऊ स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. जिस के निस्तारण के बाद कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ लक्ष्य अवधि में पूरा कर लिया जाएगा. मऊ जंक्शन के समग्र विकास को लेकर बनाई गई योजनाएं पूर्ण होने के बाद यात्रियों को बड़े स्टेशन पर आने का सुखद एहसास होगा. इस योजना के लागू होते ही मऊ के यात्रियों के साथ बाहरी यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: आगरा के सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाते समय लगी आग, शिक्षामित्र और महिला रसोइया झुलसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details