मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के नेतृत्व में संयुक्त रूप से पूरे जिले में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के निरीक्षण का अभियान देर रात तक चलाया चलाया गया. इसमें अनेक स्थानों पर काफी अनियमितताएं मिलीं. हर दुकान से शराब के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया. वहीं दो दुकान को सीज भी कर दिया गया. डीएम-एसपी के संयुक्त अभियान से पूरे जिले के शराब विक्रेताओं में खलबली मच गई है.
डीएम-एसपी के निरीक्षण अभियान में नगर के भीटी में देशी शराब के अनुज्ञापी रणधीर सिंह की दुकान में गंदगी मिलने पर एफआईआर कराने तथा प्लास्टिक की गिलास में लोगों को शराब पिलाने पर दुकानदार के खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए. वहीं शराब की दुकान में बीयर की बोतल मिलने पर दुकानदार को फटकार लगाई गई. शराब विक्रेता बिना मास्क पहने शराब बेच रहा था. जांच में विक्रेता चालान रजिस्टर भी नहीं दिखा पाया. विक्रेता के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद मिला. इतना ही नहीं स्टॉक रजिस्टर और पासबुक में माह अक्टूबर, नवंबर में कोई इंट्री नहीं थी.