उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः लॉकडाउन में दायित्वों का पालन करने वाले कोरोना योद्धाओं को डीएम ने किया सम्मानित

बुधवार को 24 नेपाली मजदूर गाजीपुर जिले से निकलकर नेपाल जा रहे थे, जिन्हें मऊ पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया. पुलिस के इस कार्य को देखते हुए गुरुवार को डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.

corona warrior honored.
कोरोना योद्धा को डीएम ने किया सम्मानित.

By

Published : Apr 16, 2020, 9:53 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:20 AM IST

मऊः लॉकडाउन के दूसरे चरण के पहले दिन 24 नेपाली गाजीपुर जनपद से निकल कर नेपाल वापस जा रहे थे, लेकिन जनपद के बॉर्डर पर तैनात पुलिस टीम ने उनको जनपद में प्रवेश ही नहीं करने दिया. अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने पर गुरुवार को जिलाधिकारी ने उन पुलिसकर्मियों को पुरस्कार और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.


बुधवार को 24 नेपाली मजदूर गाजीपुर से निकल कर मऊ के रास्ते नेपाल जाने वाले थे. इस दौरान बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें जिले के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. दायित्वों को बेहतर तरीके से निर्वहन करने पर गुरुवार को डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कोरोना योद्धा सरायलखंसी थाने के सब इन्सपेक्टर पन्नालाल, आरक्षी दीन दयाल राय, विकास चंद पाल और महेश कुमार को 500-500 रुपये व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.

Last Updated : May 26, 2020, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details