उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत

यूपी के मऊ जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है.

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत

By

Published : Sep 19, 2020, 6:30 PM IST

मऊ: जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेलौझा बाजार में शानिवार को एक तीन साल के बच्चे की गलत इंजेक्शन लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर संचालक उदय चौहान उर्फ पप्पू ने बगैर किसी डिग्री के बच्चे का इलाज करने के दौरान उसे इंजेक्शन लगा दिया, जिससे बच्चे की हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग की.

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत

मामला जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव का है, जहां गांव के रहने वाले जसवंत ने बताया कि उनके बच्चे की हालत गंभीर हो गई. हम लोग इलाज के लिए बेलौझा बाजार में स्थित पप्पू सेवा सदन के नाम पर संचालित मेडिकल स्टोर के डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने देखकर कहा कि यह कोई गंभीर मामला नहीं है और उसने बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगते ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, आनन फानन में हम लोग बच्चे को लेकर इलाज के लिए जनपद मुख्यालय ले जा रहे थे कि उसकी रास्ते मे मौत हो गई. पीड़ित परिजन ने बताया कि हम लोग यही चाहते हैं कि हमें इंसाफ मिले.

हमारे पास एक तहरीर मिली है, जिसमें एक झोलाछाप डॉक्टर के बच्चे को इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी हालत खराब हुई. कुछ ही दूर जाने पर बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया, जो कि समझा-बुझाकर समाप्त कराया गया. साथ ही घटना के खुलासे को लेकर टीम जांच कर रही है.
त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details