मऊ: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी मोहल्ले में मंगलवार को शराब की गुमटी रखने को लेकर मोहल्ला वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. पूरे मामले में आबकारी विभाग की दबंगई सामने आई. जमीन मालिक के मर्जी के खिलाफ आबादी की जमीन में रातों-रात प्रशासन ने देसी शराब की गुमटी रखवा दी.
बिना जानकारी के खोली गई शराब की दुकान. नेशनल हाईवे के किनारे आबकारी विभाग ने नई देसी शराब की दुकान खुलवाने के लिए आबादी की जमीन पर प्रशासन के दबाव से रातोंरात गुमटी रखवा दी. सुबह जैसे ही इसकी भनक लगी तो आक्रोशित नगर वासियों ने सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची गई.
इसी बीच कलेक्ट्रेट जा रहे जिलाधिकारी को भी नगर वासियों ने पूरे मामले से अवगत कराया. इस संदर्भ में जमीन के मालिक पीएन सिंह ने बताया कि बिना उनके संज्ञान में आए ही उनकी जमीन पर प्रशासन की जबरदस्ती से शराब की दुकान खोली जा रही थी.
वहीं विरोध कर रही महिला अनिता ने बताया कि घनी आबादी में शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र के लोगों पर बुरा असर पड़ेगा. इस दुकान को तत्काल यहां से हटाया जाए नहीं तो हम लोग आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.
पूरे प्रकरण पर आबकारी इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि ई-टेंडरिंग के माध्यम से 1 जनवरी को नई दुकान का आवंटन हुआ था. जमीन मालिक के परमिशन से ही गुमटी रखी गई थी. अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान किया जाएगा.