मऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा गुरुवार को नगर क्षेत्र में एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग की ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप क उद्घाटन (Transformer repair workshop inaugurated) किया. उन्होंने मऊ में 200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
जिले में एक दिवसीय दौरे के दौरान नगर विकास मंत्री ने गाजीपुर तिराहे पर नवनिर्मित राष्ट्रीय ध्वज स्तम्भ पर झंडारोहण किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के स्तम्भ पूरे प्रदेश या देश में कुछ ही जगहों पर है. एके शर्मा भाजपा कार्यालय से गाजीपुर तिराहा तक तिरंगा यात्रा में लगभग 10,000 लोगों के साथ शामिल हुए. इसके बाद बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप का उद्घाटन किया. इस वर्कशॉप के उद्घाटन के बाद ट्रांसफार्मर खराब होने पर मऊ जिले से बाहर ले जाने की जरुरत नहीं होगी.