उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल - encounter between police and scoundrel

उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. साथ ही दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

By

Published : Nov 20, 2019, 5:06 AM IST

मऊः मंगलवार रात मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से वाराणसी के ट्रॉमा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया. मुठभेड़ के बाद मौके से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक पुलिस ने बरामद की. वहीं बदमाश का दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

बदमाश पर था 25 हजार का इनाम
रामनगर इलाके में बाइक सवार बदमाश अरुण उर्फ दाढी के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई. इसमें बदमाश अरुण के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश एक महीने पहले चिरैयाकोट टायर व्यवसायी सहित सेल्समैन को गोली मारी थी. इसमें सेल्समैन की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि बदमाश के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस अन्य अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

इसे भी पढे़ं- मऊ में मुख्तार गैंग का शूटर मुठभेड़ में ढेर, एक लाख का इनाम था घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details