मऊ: विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार कर लौट रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले आगे नशे में धुत एक साइकिल सवार आ गया. इस दौरान वहां मौजूद यातायात उपनिरीक्षक ने तेजी दिखाते हुए तुरंत उस साइकिल सवार को किनारे किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो रविवार 27 अगस्त का है जब घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. उनका काफिला जनसंपर्क के लिए आगे बढ़ रहा था तभी रास्ते में नशे में धुत एक साइकिल सवार आ गया.
इस दौरान वहां ड्यूटी पर मौजूद यातायात उपनिरीक्षक केदारनाथ भारती ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत साइकिल सवार को रोक कर किनारे जाने के लिए कहा. नशे में धुत साइकिल सवार ने जब उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने उसे पकड़कर किनारे कर दिया. अगर समय रहते वह ऐसा न करते तो हादसा हो सकता था.