उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: डीएम ने भूमाफिया पर कसा शिकंजा, 46 के खिलाफ FIR के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मऊ में भूमाफिया पर डीएम की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. डीएम ने दो मामलों में 46 भूमाफिया पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Jan 24, 2020, 3:28 AM IST

ETV BHARAT
डीएम ने कसा भूमाफिया पर शिकंजा.

मऊ:डीएम ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है. तीन मामलों में कार्रवाई करते डीएम ने 46 भूमाफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और इनके शस्त्रों को कब्जे में लेकर लाइसेंस कैंसल करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने कसा भूमाफिया पर शिकंजा.

प्रशासन के मुताबिक जिले में लगातार अवैध कब्जे की शिकायत मिल रही थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए 46 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं और उनके कब्जे की भूमि को भी मुक्त कराने के आदेश दिए गए हैं.

भूमाफियाओं पर चला सरकारी डंडा

  • सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश.
  • डीएम ने तीन मामलों में 46 भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई का दिया आदेश.
  • दो अलग-अलग मामलों में 46 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश.
  • डीएम की कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- मऊ: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आया किन्नर समाज

दक्षिण टोला थाने के डोमनपुरा मोहल्ले के पोखरी पर अवैध कब्जे के मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसकी जांच अधिशासी अधिकारी कर रहे हैं. पहले मामले में 40 भूमाफिया को चिन्हित किया गया है, तो दूसरे मामले में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.
- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details