उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में बना कंट्रोल रूम, आपदा के समय तुरंत मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कलेक्ट्रेट भवन में जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. रविवार को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने उद्घाटन किया.

district emergency operation center
आपदा से निपटने के लिए कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है

By

Published : Jul 19, 2020, 10:04 PM IST

मऊ: जिले में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर और कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिला ऑपरेशन सेंटर और कंट्रोल रूम किसी आपदा के समय राहत आयुक्त कार्यालय लखनऊ से सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा रहेगा. इसमें आपदा से संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

कंट्रोल रुम के उद्घाटन समारोह के दौरान जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार की आपदा के लिए इसकी स्थापना की गई है. 24 घंटे सेवा देने के लिए यह कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो सीधे लखनऊ से जुड़ा रहेगा. इस कंट्रोल रूम में दो नंबर स्थापित किए गए हैं. जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. यहां पर संपर्क कर कोरोना वायरस, बाढ़ आदि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जनपदवासी तत्काल राहत पा सकेंगे.

फिलहाल जनपद में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं जनपद की घाघरा और तमसा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है. जनपदवासियों को कंट्रोल रूम का नंबर देकर उन्हें आपदा के समय डायल करने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details