मऊ: लखनऊ के गोपालगंज में स्थित शिया समाज के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान और मदरसा तजीमुल मकातिब के पांच छात्र अपने घर आ रहे थे. उनकी कार आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के दशांव गांव के पास खड़े ट्रक में मंगलवार को जा भिड़ी. इस हादसे में कोपागंज थाना क्षेत्र के तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. वहीं तीनों युवकों की मौत के बाद शवों को दफनाने को लेकर खोदी जा रही कब्र को लेकर शिया और सुन्नी वर्ग में विवाद हो गया.
मऊ में कब्र खोदने को लेकर हुआ विवाद - dispute over burial of bodies in graveyard in mau
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के रहने वाले पांच युवक लखनऊ से अपने घर आ रहे थे. आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में उनकी कार एक ट्रक में जा भिड़ी. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. वहीं गांव पहुंचने पर कब्रिस्तान में कब्र खोदने को लेकर विवाद हो गया. पुलिस के पहुंचने के बाद यह विवाद सुलझ गया.
कब्र खोदने को लेकर विवाद
सुन्नी वर्ग ने कब्र को खोदने से रोक दिया, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्षों में बात शुरू हुई.विवाद की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझा लिया गया.