मऊ: जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर मछली का कारोबार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट ने सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने मछली कारोबारी का लाइसेंस रदद करते हुए 2 कुंतल 20 किलों मछली को नष्ट कराया.
मऊ: सिटी मजिस्ट्रेट ने मछली कारोबारी का लाइसेंस किया रद्द - मऊ में लॉकडाउन
यूपी के मऊ में सिटी मजिस्ट्रेट ने मछली का कारोबार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने कारोबारी का लाइसेंस रद्द कर दिया. साथ ही बरामद 2 कुंतल 20 किलों मछली को जब्त कर नष्ट करवा दिया.
रद्द किया गया लाइसेंस
नगर कोतवाली के बलिया मोड़ के पास अच्छेलाल सोनकर मछली का कारोबार करता था. उसके कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम नियमों का पालन नहीं करते थे. इस पर छापेमारी करते हुए लाइसेंस को रद्द किया गया. साथ ही बरामद 2 कुंतल 20 किलों मछली को नष्ट कराया गया.
जिले में कई लोग अभी भी लाकडाउन के नियम कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. मछली कारोबार पर शिकंजा कसकर सबक सिखाया गया.
-जे. एन. सचान, सिटी मजिस्ट्रेट