उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: मुख्य चिकित्साधिकारी की नसीहत, 'कोरोना से बचना है तो दो गज दूर रहना है' - मऊ में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोरोना वायरस के जंग से जितने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने आवश्यक निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस जंग से जितने के लिए साफ-सफाई और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने जारी किया निर्देश
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जारी किया निर्देश

By

Published : May 13, 2020, 1:17 AM IST

मऊ: कोरोना वायरस को सही मायने में मात देने के लिए सभी को ‘दो गज की दूरी’ के अनुशासन को अपने जीवन में उतारना होगा. जनपद में लगातार प्रवासी मजदूरों के आने का क्रम जारी है. अब तक लगभग आठ हजार के ऊपर प्रवासी मजदूर जिले में प्रवेश कर गए हैं.
वहीं सरकार के निर्देश के अनुसार प्रशासन की जरूरी सेवाओं और दफ्तरों में कामकाज शुरू कर दिया गया है.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिया निर्देश
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया की इस समय देश एक ऐसे वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है जो कि अदृश्य व अनजाना है. ऐसे में उससे सुरक्षित रहना है तो जरूरी सावधानी बरतनी होगी. इस बारे में लोगों को बराबर जागरूक भी किया जा रहा है. लोगों से छह फुट की दूरी बनाकर रहने का निर्देश दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कार्यालयों में भी एक उचित दूरी पर बैठकर ही कार्य करना होगा. वायरस घर, दुकान, कार्यालय की सतह और सामानों पर भी हो सकते हैं, जिसके लिए साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है. ऐसे स्थलों पर ब्लीचिंग पाउडर या कीटाणुनाशक पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए.
जीवन में इनको अपनाएं-कोरोना से सुरक्षा पाएं-

  • हाथों को साबुन-पानी से बार-बार अच्छी तरह से धुलें.
  • सार्वजानिक स्थलों पर दूसरे से दो गज दूर रहें.
  • बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगायें.
  • नाक, मुंह और आंख को न छुएं.
  • खांसने, छींकने और थूकने के शिष्टाचार को समझें.
  • इधर-उधर पड़ी चीजों को अनावश्यक न छुएं.
  • ध्यान, योगा और प्राणायाम करें.
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार लें.
  • बुजुर्ग, छोटे बच्चे व गर्भवती तभी बाहर निकलें जब बहुत जरूरी हो.

विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें
कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जैसे सांस फूलना या अत्यधिक तेज बुखार होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 अथवा अपने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संपर्क करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details