उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NRC देश के लिए जरूरी, किसानों और मजूदरों का हक मार रहे बाहरी लोग: अनिल राजभर - एनआरसी

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने एनआरसी को देश के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में किसानों और मजूदरों का हक बाहरी लोगों द्वारा मारा जा रहा है. ऐसे में ये जहां से आए हैं, वहीं वापस भेज देना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर.

By

Published : Sep 2, 2019, 9:39 PM IST

मऊ: बीजेपी विधायक फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाने के बाद घोसी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा इन दिनों जनपद का दौरा किया जा रहा है. एनआरसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ज्यादा जरुरी है. हमारे देश में बाहरी लोग किसानों और मजदूरों का हक मार रहे है, इसलिए ऐसे लोगों को चुन कर जहां से आए हैं, वहीं भेजना बहुत ही जरुरी है.

अनिल राजभर ने एनआरसी पर दिया बयान.

प्रत्याशी नहीं कमल निशान लड़ता है चुनाव

घोसी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पार्टी के पदाधिकारियों संग बैठक की. साथ ही उपचुनाव के लिए रणनीति भी तैयार की. इस दौंरान अनिल राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा ही प्रत्याशी का चयन किया जाता है. इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सिर्फ कमल निशान को जानते है.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने राज्य के नए पुलिस मुख्यालय का किया औपचारिक लोकार्पण

जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में पार्टी द्वारा घोषित किया जाएगा, उसको जिता कर भेजना ही हमारा लक्ष्य है.

-अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details