उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में बीजेपी कार्यकर्ता आए आगे, गरीबों को कर रहे राशन और भोजन वितरण

पूरे देश में लॉकडाउन के बाद मजदूरों और गरीबों के सामने रोटी के लाले पड़ गए हैं. इसी के चलते यूपी के मऊ जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गरीबों और असहाय लोगोंं को राशन और खाने के पैकेट वितरित किए हैं.

मऊ ताजा समाचार
मऊ में बीजेपी कार्यकर्ता आए आगे, गरीबों को कर रहे राशन और भोजन वितरण

By

Published : Apr 5, 2020, 10:08 AM IST

मऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश मे 21 दिन का लॉकडाउन है. ऐसे हालात में दिहाड़ी कामगारों के परिवार पर भोजन का संकट आ गया है. सरकार के इन लोगों के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसके बावजूद बहुत लोग परेशान हैं.

इसी को देखते हुए जिले के भाजपा कार्यकर्ता लोगों की सहायता के लिए बूथ स्तर पर जुट गए हैं. कार्यकर्ता लोगों को राशन के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सहायता कर रहे हैं.

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी नागरिक को परेशानी न हो इसके लिए हमारी टीम दिन रात काम कर रही है. साथ ही मंडल स्तर पर राहत सामग्री कैम्प बनाया गया है, जहां पूरे लॉकडाउन तक राहत सामग्री दी जाएगी. साथ ही लंच पैकेट का भी वितरण किया जा रहा है. वहीं अब तक 20 हजार लंच पैकेट और 15 हजार तक राहत सामग्री की किट दी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें:भारत में कोरोना : 3000 से ज्यादा संक्रमित, 212 को मिली अस्पताल से छुट्टी

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या नहीं आए इसके लिए कार्यकर्ता लगातार मोबाइल के माध्यम से लोगों के सम्पर्क में हैं. वहीं शासन प्रशासन के साथ मिल जुलकर लोगों की सहायता की जा रही है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश का सभी को पालन करना है. जनता घर से बाहर नहीं निकले कोई भी जरूरत हो सम्पर्क करें. सरकार के साथ-साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता लोगों की सेवा के लिए तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details