मऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश मे 21 दिन का लॉकडाउन है. ऐसे हालात में दिहाड़ी कामगारों के परिवार पर भोजन का संकट आ गया है. सरकार के इन लोगों के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसके बावजूद बहुत लोग परेशान हैं.
इसी को देखते हुए जिले के भाजपा कार्यकर्ता लोगों की सहायता के लिए बूथ स्तर पर जुट गए हैं. कार्यकर्ता लोगों को राशन के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सहायता कर रहे हैं.
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी नागरिक को परेशानी न हो इसके लिए हमारी टीम दिन रात काम कर रही है. साथ ही मंडल स्तर पर राहत सामग्री कैम्प बनाया गया है, जहां पूरे लॉकडाउन तक राहत सामग्री दी जाएगी. साथ ही लंच पैकेट का भी वितरण किया जा रहा है. वहीं अब तक 20 हजार लंच पैकेट और 15 हजार तक राहत सामग्री की किट दी जा चुकी है.