मऊ : 19 मई को होने वाले मतदान के लिए घोसी लोकसभा सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर का कहना है कि जिले की जनता एक बार फिर मोदी सरकार लाने की तैयारी कर चुकी है. भाजपा विधायक इस दौरान प्रदेश के सपा-बसपा गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा या बसपा जब भी सत्ता में आई है, जनता के लिए कभी काम नहीं किया है.
जनता भाजपा को जीताने का निर्णय ले चुकी है : श्रीराम सोनकर
19 मई को मऊ में चुनाव है और जनता बीजेपी को जिताने का मन बना चुकी है. गठबंधन का बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कुछ ऐसा कहना है भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर का.
श्रीराम सोनकर ने किया बीजेपी की जीत का दावा.
मऊ में बीजेपी की जीत की दावेदारी
- 19 मई को घोसी लोकसभा सीट पर होगा मतदान.
- इस सीट से 15 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर ने किया जीत का दावा.
- मोदी सरकार दुबारा भारी बहुमत से सत्ता में आएगी.
- सपा-बसपा ने जनता के लिए काम नहीं किया.
- गठबंधन से नहीं पड़ेगा बीजेपी पर फर्क.
मोदी सरकार फिर से सत्ता में आएगी. हमें गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सपा-बसपा ने जनता के लिए नहीं किया कार्य.
श्रीराम सोनकर, भाजपा विधायक