मऊ:बिहार के राज्यपाल फागू चौहान अपने निजी कार्यक्रम के तहत मऊ जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने दामाद डॉ. जीएस चौहान के दक्षा आई केयर ओपीडी क्लीनिक का फीता काट कर उद्घाटन भी किया.
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे मऊ, दामाद की क्लीनिक का किया उद्घाटन - बिहार के राज्यपाल फागू चौहान
यूपी के मऊ में गुरुवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे. वे यहां अपनी बेटी के घर आए थे.
फागू चौहान पहुंचे मऊ
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी हैं. उनकी बेटी की शादी मऊ जनपद के नगर क्षेत्र सहादतपुरा बह्मस्थान में हुई है. उनकी शादी मोहल्ला निवासी डॉ. जीएस चौहान के साथ हुई है. डॉ. जीएस चौहान नेत्र सर्जन हैं. उन्होंने दक्षा आई केयर हॉस्पिटल खोला है. इसका उद्घाटन करने के लिए राज्यपाल फागू चौहान गुरुवार को जनपद पहुंचे.
रिश्तेदारों से की मुलाकात
राज्यपाल फागू चौहान ने सभी मेहमानों और रिश्तेदारों के साथ मुलाकात की. बेटी-दामाद के परिवार वालों से मिलने के बाद फागू चौहान अपने गृह जनपद आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता भी की.