मऊः मिर्जाहादिपुरा चौक पर सोमवार की शाम उपद्रवी तत्वों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी के साथ आगजनी की घटना को अंजाम देकर हिंसा किया था. इसके बाद लगातार जिला प्रशासन अमन-शांति कायम करने में लगा हुआ है. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन ने मौलवी और मौलानाओं सहित वरिष्ठ नागरिकों से वार्ता की.
मऊः जिला प्रशासन ने मौलवी-मौलानाओं के साथ बैठक कर की शांति की अपील - मऊ खबर
मऊ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौलवी-मौलानाओं सहित वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की. बैठक में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की.
मौलवी-मौलानाओं के साथ बैठक.
प्रशासन ने मौलवी और वरिष्ठ नागरिकों से की वार्ता
- सोमवार को हुई हिंसा के बाद शहर में दहशत का माहौल है.
- अमन-शांति कायम रखने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक की.
- जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शांति कायम रखने की अपील की.
- जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने मोहल्लों के नवयुवकों को समझाएं और शांति कायम रखें.
- पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपद्रवियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जायेगा.
- पूर्व सांसद सालिम अंसारी ने कहा कि प्रशासन का हर कोई सहयोग करे और शांति व्यवस्था कायम रखें.
Last Updated : Dec 20, 2019, 12:54 PM IST