उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' के तहत अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों पर हुई कार्रवाई

नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका दोनों ही जी जान से जुटे हुए हैं. इसके लिए बड़े पैमाने पर रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है. अधिकारी और कर्मचारी एकमत होकर नगर को विकसित और सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं. इसके लिए जो भी अवरोध उत्पन्न कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई.

By

Published : Mar 16, 2019, 10:13 PM IST

मऊ : जिला प्रशासन और नगर पालिका क्षेत्र के सुंदरीकरण के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही हैं. इसके तहत सड़क किनारे दुकान लगाने से आवागमन सहित तमाम तरह की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है. एनएच 29 के किनारे सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में की गई कार्रवाई के तहत अवैध अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की गई.

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई.


जिला प्रशासन और नगर पालिका सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष मुहिम चला रही है. इसके तहत अब तक 40 स्थानों से अतिक्रमणहटाकर उसे सुरक्षित कर लिया गया है. इतना ही नहीं इस पर दोबारा से अतिक्रमण न हो सके, इसके लिए पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा कर उस जमीन पर चारदीवारी बनवाई जा रही है. जिन सरकारी जमीनों पर चारदीवारी नहीं बन पा रही है, वहां पर स्थानीय लोगों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं.


नगर पालिका अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीनों पर शादी मंडप आदि के लिए प्रस्ताव कर रही है. वहीं नगर के सुंदरीकरण में बाधा न आए, इसके लिए सरकारी जमीनों से कारोबारियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है. इस कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट जय नारायण ने बताया कि दो दिन पहले अतिक्रमणकारियों को सूचना दी गई थी कि वह अपना अवैध अतिक्रमण हटा लें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद कुछ लोगों ने इस आदेश का पालन किया, लेकिन जिन लोगों ने इस आदेश की अवहेलना की उन पर कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details