मऊ: जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना बाजार में शार्प शूटर गिरधारी की शराब की दुकान को सील कर दिया गया है. गिरधारी पर 6 जनवरी को लखनऊ में हुए गैंगवार में मऊ के पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या का आरोप है.
शार्प शूटर मऊ में चलाता था शराब का ठेका, सील किया
अजीत हत्याकांड का मुख्य आरोपी मऊ जिले में अपने पिता के नाम से शराब का ठेका संचालित करता था. पुलिस ने रविवार दोपहर शार्प शूटर के शराब के ठेके को सील कर दिया है.
अजीत हत्याकांड का है आरोपी
अपराध की दुनिया में डॉक्टर के नाम से मशहूर गिरधारी शर्मा विगत 6 जनवरी को लखनऊ के गैंगवार में आरोपी है. गिरधारी शर्मा वर्तमान समय में जेल में बंद ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह का शूटर है. एक लाख का इनामी गिरधारी अपने पिता डग्गर शर्मा के नाम से देसी शराब का ठेका चलाता था. इस बात की भनक लगने पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह घुले ने बताया कि अजीत हत्याकांड में मोस्ट वांटेड आरोपी गिरधारी शर्मा की दुकान को सील किया गया है. आरोपी अपने पिता के नाम से देसी शराब का ठेका चलता था. निरस्तीकरण के लिए कार्रवाई की जा रही है.