उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः 77 यात्रियों को किया गया क्वॉरंटाइन, बार्डर सीज - भारत में कोरोना वायरस

यूपी के मऊ बार्डर को सीज कर दिया है. बार्डर सीज करने से पहले 77 यात्रियों को फातिमा कॉन्वेंट स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन किया गया है. ये सभी यात्री सहारनपुर और दिल्ली से पहुंचे हैं.

mau news
77 यात्रियों को किया गया क्वारेंटाइन

By

Published : Mar 30, 2020, 8:21 AM IST

मऊः कोरोना लॉकडाउन के पांचवे दिन शासन ने देर शाम जिले में आए सभी 77 यात्रियों को स्कूल-कॉलेजों में क्वॉरंटाइन कर दिया. यह सभी यात्री सहारनपुर और दिल्ली से देर रात जिले में आए हैं. सभी की मेडिकल जांच के लिए और ठहरने के साथ खाने-पीने की व्यवस्था नजदीकी विद्यालयों में की गई है. इनको 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

77 यात्रियों को किया गया क्वॉरंटाइन

देर शाम को दिल्ली और सहारनपुर से आने वाली 3 बसों से जनपद में 77 यात्री पहुंचे. इन सभी को नगर क्षेत्र के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल में 14 दिनों के लिए कॉरंटाइन किया गया है. यह सभी यात्री दूसरे जिलों या राज्यों में मजदूरी करते थे. लॉकडाउन के चलते इन लोगों के सामने पैसों की समस्या खड़ी हो गई थी. वहीं जनपद में कुल 13 क्वॉरंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-मऊ: लोगों ने लॉकडाउन का किया समर्थन, बाहर न निकलने की अपील

सदर तहसीलदार ओम प्रकाश पांडे ने बताया कि जनपद में यात्रियों को क्वॉरंटाइन करने से कोरोना का खतरा बहुत कम हो जाएगा. शासन के आदेश के बाद जनपद में अभी पहला जत्था 77 यात्रियों आया है. इन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details