मऊः कोरोना लॉकडाउन के पांचवे दिन शासन ने देर शाम जिले में आए सभी 77 यात्रियों को स्कूल-कॉलेजों में क्वॉरंटाइन कर दिया. यह सभी यात्री सहारनपुर और दिल्ली से देर रात जिले में आए हैं. सभी की मेडिकल जांच के लिए और ठहरने के साथ खाने-पीने की व्यवस्था नजदीकी विद्यालयों में की गई है. इनको 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
देर शाम को दिल्ली और सहारनपुर से आने वाली 3 बसों से जनपद में 77 यात्री पहुंचे. इन सभी को नगर क्षेत्र के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल में 14 दिनों के लिए कॉरंटाइन किया गया है. यह सभी यात्री दूसरे जिलों या राज्यों में मजदूरी करते थे. लॉकडाउन के चलते इन लोगों के सामने पैसों की समस्या खड़ी हो गई थी. वहीं जनपद में कुल 13 क्वॉरंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.