मऊ: वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 पुलिसकर्मियों में जिले के रहने वाले एक आरक्षी भी शामिल है. आरक्षी की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में रहे 19 लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर भेजा गया है.
मऊ: वाराणसी में तैनात आरक्षी निकला कोरोना पॉजिटिव, 19 लोग हुए 'क्वॉरंटाइन'
वाराणसी में 9 पुलिसकर्मियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसमें मऊ जिला निवासी एक आरक्षी भी शामिल था. सूचना पर पुलिस ने संबंधित कुल 19 लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया.
आरक्षी की रिपोर्ट पॉजिटिव
जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को वाराणसी में 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र निवासी एक आरक्षी भी शामिल थे. एसएसपी वाराणसी से प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला कि आरक्षी गत दिनों अपने गांव आए थे. ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर पता चला कि आरक्षी के पिता एडीओ पंचायत हैं. एडीओ पंचायत से संबंधित ब्लॉक मोहम्दाबाद गोहना के खंड विकास अधिकारी सहित 19 लोगों को क्वॉरंटाइन भेजा गया हैं.