मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र में औरंगाबाद के रहने वाले युवक अमित पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद शव को गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाड़ियों में फेंक दिया गया. युवक का शव गोवर्धन थाना क्षेत्र से बुधवार देर शाम बरामद हुआ, वहीं गुरुवार की सुबह गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद में जाम लगा दिया और हंगामा शुरू कर दिया.
युवक मथुरा में चलाता था ई-रिक्शाःसूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने गुस्साए परिजनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर बमुश्किल शांत कराया. इसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाई. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि अमित पाल ई-रिक्शा चलाता था. 27 नवंबर को वह घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था. लेकिन, देर रात तक वापस नहीं आया. इस संबंध में थाना सदर बाजार में गुमशुदगी दर्ज हुई थी. बुधवार की शाम गोवर्धन थाना क्षेत्र में युवक का शव प्राप्त हुआ था.