उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - UP news

जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई अनाज मंडी के समीप रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने शनिवार को क्षत-विक्षत हालत में एक युवक के शव को देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

युवक की संदिग्ध मौत
युवक की संदिग्ध मौत

By

Published : Jan 2, 2021, 9:25 PM IST

मथुरा: जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को नई अनाज मंडी के समीप ट्रेन की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. रेलवे ट्रैक के पास ही युवक की एक बाइक भी बरामद हुई है.

युवक की संदिग्ध मौत

पूरा मामला

शनिवार को जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई अनाज मंडी के समीप रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में देखा. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई.

मृतक की नहीं हो सकी पहचान

ट्रैक के पास ही एक बाइक भी बरामद की गई है. वहीं युवक की जेब से एक आरसी मिली जिसमें महिपाल पुत्र चरण सिंह निवासी कारव लिखा हुआ था. पुलिस ने जब महिपाल से बात की तो उन्होंने बताया कि वह घर पर है. पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय व्यक्ति पूरन सिंह ने बताया कि यहां एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. पटरियों के पास ही एक बाइक भी बरामद हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details