मथुरा : जिले के जमुनापार थाना क्षेत्र में राया रोड रेलवे लाइन के नजदीक मामूली कहासुनी में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. घायल युवक किशन चौधरी देर शाम टहलने के लिए गया था. इस दौरान किसी बात को लेकर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हुई, जिसके बाद दबंग युवकों ने उसको गोली मार दी.
मामूली कहासुनी में युवक को मारी गोली - मथुरा
मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी में कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
युवक को मारी गोली.
घायल युवक के पिता रणवीर चौधरी ने बताया कि रोजाना की तरह किशन मंगलवार की देर शाम खाना खाकर टहलने के लिए घर से कुछ दूर निकला था. इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए. पिता ने बताया कि स्थानीय लोगों की मानें तो युवक आधा दर्जन से अधिक थे. सूचना मिलने पर घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.