उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव की पहचान मेरठ निवासी कासिम के रूप में की है. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ETV BHARAT
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव.

By

Published : Jan 12, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 10:27 AM IST

मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जरेलिया के समीप जरारा रजबहा में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया. शव मिलने की सूचना पर सुरीर पुलिस और नौहझील पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. युवक के शव की तलाशी पर मिले आईडी कार्ड से युवक की पहचान मेरठ निवासी कासिम खान के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर घटना की जांच शुरू कर दी.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव.
  • मामला सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जरेलिया के समीप जरारा रजवाह का है.
  • यहां एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
  • शव देखते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
  • वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो शव की पहचान मेरठ निवासी कासिम खान के रूप में हुई.
  • इसके बाद पुलिस ने तलाशी में मिले पहचान पत्रों के रूप में कागजों से युवक के परिजनों को सूचित किया.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच में जुट गई.
  • प्रथम दृष्टया शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया है.
Last Updated : Jan 12, 2020, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details