मथुरा: जिले के थाना हाईवे की मंडी चौकी क्षेत्र में एक परचून की दुकान से लाखों रुपये का माल चोरी हो गया. अगली सुबह दुकान मालिक को चोरी की जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
परचून की दुकान से लाखों का सामान चोरी - परचून की दुकान में चोरी
यूपी के मथुरा में बीती रात चोरों ने एक परचून की दुकान से लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चोरी की घटना को दिया अंजाम
दुकान मालिक ने घटना की जानकारी दी
दुकान मालिक प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि रविवार को अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए वह दिल्ली गए थे, इसलिए वह अपने दुकान पर रात में नहीं सोए. उसी रात चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाया और करीब सवा दो लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ करके भाग गए. अगली सुबह जब प्रेमचंद दुकान पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. प्रेमचंद ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.