उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक - यातायात पुलिस

यूपी के मथुरा में यातायात माह के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक रैली निकाली गई. महिला पुलिसकर्मियों ने रास्ते में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को भी जागरूक किया.

महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक रैली निकाली
महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक रैली निकाली

By

Published : Jan 25, 2021, 1:22 PM IST

मथुरा: यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस मथुरा द्वारा विभिन्न प्रकार के लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक रैली निकाली गई. इस बाइक रैली में महिला पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी हुई पट्टिकाएं पकड़ रखी थी. जिसमें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के स्लोगन लिखे हुए थे. इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मियों ने रास्ते में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को भी जागरूक किया.

महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक रैली निकाली

बाइक रैली के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. उसमें जागरूकता रैली के नाम पर एक बाइक रैली महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा निकाली गई है. उन्होंने कहा कि हम सबसे कामना करते हैं कि यातायात माह अच्छे से मनाएं, यातायात के नियमों का पालन करें, सड़क पर सही प्रकार से चलें, हेलमेट लगाएं, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न चलें, बाएं तरफ चलें, बहुत ज्यादा ओवर टेकिंग न करें. इमरजेंसी के लिए अपने पास सुरक्षा रखें, जिससे वह स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details