मथुरा: जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स देशवासियों की सेवा कर रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में जनपद की महिलाएं अपने घरों में बैठकर जरूरतमंदों के लिए भारी मात्रा में मास्क तैयार कर रही हैं और लोगों को वितरित कर रही हैं.
महिलाए घर बैठे बना रहीं मास्क
लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग के लोगों के सामने भारी समस्याएं खड़ी हो गई हैं. इस दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं, स्वयंसेवी संस्थाएं, साधु संत ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए सामने आ रहे हैं, ताकि किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन के दौरान परेशानी न हो.
मथुरा: महिलाएं घर पर बना रहीं मास्क, लोगों की कर रहीं मदद - मास्क बांट रही महिलाएं
यूपी के मथुरा में कुछ महिलाओं ने अभियान चलाकर अहम योगदान दे रही हैं. यह महिलाएं घर पर बैठकर लोगों के लिए भारी मात्रा में मास्क तैयार कर रही हैं और जरूरतमंद लोगों को वितरित कर रही हैं.
मथुरा में महिलाएं घर पर बना रहीं मास्क
इसी क्रम में मथुरा जनपद की कुछ महिलाओं ने अभियान चलाकर अहम योगदान दिया है. यह महिलाएं अपने घरों में बैठकर अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क बना रही हैं और जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित कर रही हैं.