मथुरा:कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए आरपीएफ महिला कांस्टेबल ड्यूटी करने के बाद महिला बैरक में मास्क तैयार कर रही हैं. ये मास्क उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारियों को नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे. वहीं जिले में जरूरतमंद लोगों को आरपीएफ प्रभारी द्वारा इन मास्क्स का वितरण किया जा रहा है.
मथुरा: कोरोना को मात देने के लिए ड्यूटी के बाद महिला सिपाही बना रहीं मास्क - कोरोना वायरस अपडेट
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में महिला सिपाही ड्यूटी के बाद जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं. ड्यूटी खत्म होने के बाद प्रतिदिन ये महिला सिपाही 150 से 200 मास्क तैयार करती हैं.
महिला कॉन्स्टेबल बना रहीं मास्क.
ये भी पढ़ें-बरेली: बीजेपी नेता हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरपीएफ महिला कॉन्स्टेबल राजेश्वरी ने बताया कि हम लोगों के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं. ड्यूटी खत्म होने के बाद प्रतिदिन हम लोग 150 से 200 मास्क तैयार कर देते हैं. जरूरतमंद और असहाय लोगों को ये मास्क वितरित किए जाएंगे. मास्क तैयार करते हुए हमें आठ दिन हो चुके हैं और हम लोग हजारों की संख्या में मास्क तैयार कर चुके हैं.