मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत वसंत कुंज कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक 40 वर्षीय महिला का उसी के घर में रक्तरंजित शव मिला. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है. महिला अपनी पुत्री के साथ अकेले घर में रहती थी. महिला की पुत्री एक फैक्ट्री में कार्य कर अपने घर का गुजारा चला रही थी. जिस समय बेटी फैक्ट्री गई हुई थी, उसी समय संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले की हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत वसंत कुंज कॉलोनी में 40 वर्षीय कमलेश देवी अपनी बेटी के साथ अकेले रहती थी. मंगलवार की देर शाम बेटी फैक्ट्री में कार्य करने के लिए गई हुई थी. जब वह बुधवार की सुबह घर पर लौटी तो उसके होश उड़ गए. कमलेश देवी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी. शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि किसी ने हत्या कर शव को कमरे में ही छोड़ दिया है. जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच में जुट गए.