मथुराःमंगलवार को जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय एक 25 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई. आनन फानन में विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी.
मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी महिला, इलाज के दौरान मौत - सिलेंडर में लगी आग
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को एक विवाहिता की आग में झुलसने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
25 वर्षीय विवाहिता की मौत
जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के इनायत गढ़ गांव में 25 वर्षीय विवाहिता सोनू संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, सोनू परिवार के लिए गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. इसी दौरान सिलेंडर का पाइप लीक होने से वजह से सोनू के कपड़ों के साथ घर में भी आग लग गई. इस घटना में सोनू गम्भीर रूप से झुलस गई.
आनन-फानन में ससुरालवालों ने सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.