उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला श्रद्धालु ने पुलिसकर्मी पर नहाते समय वीडियो बनाने का लगाया आरोप - मथुरा ताजा खबर

मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटला चुंगी के नजदीक स्थित एक गेस्ट हाउस में एक महिला श्रद्धालु ने पुलिसकर्मी पर नहाते वक्त उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया. महिला के परिजन भी पुलिसकर्मी पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला श्रद्धालु को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

महिला श्रद्धालु ने पुलिसकर्मी पर नहाते समय वीडियो बनाने का लगाया आरोप
महिला श्रद्धालु ने पुलिसकर्मी पर नहाते समय वीडियो बनाने का लगाया आरोप

By

Published : Jul 6, 2021, 5:42 AM IST

मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटला चुंगी के नजदीक स्थित एक गेस्ट हाउस में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला श्रद्धालु ने पुलिसकर्मी पर नहाते वक्त उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. महिला के परिजन भी पुलिसकर्मी पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस द्वारा महिला श्रद्धालु को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत कराया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत अटला चुंगी के समीप कालिया गेस्ट हाउस में ठहरी बुलंदशहर से आई एक महिला श्रद्धालु ने आरोप लगाया गया कि डायल 112 पीआरबी 1916 पर तैनात कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार द्वारा उनके बाथरूम से एग्जॉस्ट फैन के छेद से नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाई है. आरोप है कि सुबह करीब 6:00 बजे जब बुलंदशहर से आई एक महिला अपने रूम नंबर 201 में रुके हुई थी, तो वह नहाने के लिए अपने बाथरूम में गई, तभी उसने देखा कि बगल के बाथरूम की विंडो में से एक मोबाइल द्वारा वीडियो बनाई जा रही है.

इस बात पर वह महिला बाथरूम से निकलकर बगल की बाथरूम में पहुंची, तो देखा उस बाथरूम से कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार बाहर निकल रहे थे. बुलंदशहर निवासी महिला का यह भी कहना है कि जब महिला द्वारा कांस्टेबल का मोबाइल मांगा गया तो उन्होंने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दी. इसके बाद महिला और उसके परिजनों द्वारा फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस महिला को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद महिला शांत हुई.

महिला श्रद्धालु ने पुलिसकर्मी पर नहाते समय वीडियो बनाने का लगाया आरोप

थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी
वहीं इस जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष शशि प्रकाश शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि पीड़ित श्रद्धालु की तहरीर प्राप्त हुई है. श्रद्धालु महिला द्वारा पुलिसकर्मी पर वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है. तहरीर ले ली गई है, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव त्रिपाठी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपी पाए जाने पर पुलिस कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-नाले में मिला अज्ञात महिला का शव, हत्या की आशंका

श्रद्धालु ने जानकारी दी
उसी गेस्ट रूम में रुके जालौन के रहने वाले श्रद्धालु अनूप कुमार ने बताया कि शोर-शराबा सुनकर मैं अपने कमरे से बाहर निकला तो मैंने देखा कि यह पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से कुछ डिलीट कर रहे थे. बताया जा रहा है कि उनके द्वारा जिस समय महिला श्रद्धालु नहा रही थी, उनका नहाते वक्त वीडियो बनाया गया है और अब यह कह रहे हैं कि मेरे बाथरूम में पानी नहीं आ रहा था मैं उसको चेक कर रहा था. अगर कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं के साथ इस तरह का व्यवहार होगा तो यहां भगवान के दर्शन करने के लिए कौन सा श्रद्धालु यहां आएगा.

वहीं पुलिसकर्मी ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं. मैं ड्यूटी पर तैनात था और अचानक से मुझे बाथरूम जाना था. जिसके चलते मैं इस गेस्ट हाउस के बाथरूम को इस्तेमाल करने के लिए आ गया. मैंने देखा कि उस बाथरूम में पानी नहीं आ रहा था, जिसको मैं चेक कर रहा था और इनके द्वारा मेरे ऊपर वीडियो बनाने का गलत आरोप लगाया जा रहा है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details