मथुरा:जिले में एक पति को अपनी पत्नी से खाना बनाने के लिए कहना भारी पड़ गया. इस बात को लेकर कहासुनी हो रही थी कि तब तक पत्नी ने गुस्से में आकर पति का सर फोड़ दिया, जिसके बाद पति को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना वृंदावन के अद्धा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव तेहरा की है.
जानें पूरा मामला
वृंदावन के अद्धा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव तेहरा के रहने वाले धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी कमलेश से सुबह काम पर जाते वक्त खाना बनाने के लिए कहा, जब पत्नी ने खाना नहीं बनाया, तो इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी की आवाज सुनकर धर्मेंद्र के भाई गौरी शंकर की पत्नी कुसमा बीच-बचाव करने पहुंच गई. इससे नाराज होकर गुस्से में आकर पत्नी कमलेश ने अपने पति धर्मेंद्र का लकड़ी के लट्ठे औजार से सर फोड़ दिया. जैसे ही धर्मेंद्र के भाई गौरी शंकर को घटना की जानकारी हुई, तो आनन-फानन में गौरीशंकर धर्मेंद्र को घायल हालत में थाने लेकर पहुंचे. पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है.
पत्नी ने फोड़ दिया पति का सिर, यह था विवाद
यूपी के मथुरा में दंपति में खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया. दोनों में आपसी कहासुनी के दौरान पत्नी ने पति का सिर फोड़ दिया. गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कई बार हो चुकी है शिकायत
वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है इससे पहले भी कई दफा कमलेश अपने पति के ऊपर हमला कर चुकी है, जिसके संबंध में कई बार पुलिस से शिकायत भी की जा चुकी है.
घायल के भाई ने बताया
घटना के सम्बंध में घायल धर्मेंद्र के भाई गौरीशंकर ने बताया कि उसका भाई सुबह काम पर जा रहा था, लेकिन उस समय तक खाना न बन पाने पर दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गई. झगड़े की सूचना पर वह दुकान से घर पहुंचा, तो उसका भाई घायल अवस्था में पड़ा था.