मथुरा:जिले में हुई पहली बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी. तेज बारिश के कारण चारों तरफ पानी भर गया, जिसके चलते लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया. सड़क से लेकर पुलिस थाने तक पहली बारिश का असर दिखा. वहीं जगह-जगह बारिश का पानी भर गया जिसके चलते लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हुई. तीस मिनट की इस बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया, चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था. शहर के भूतेश्वर चौराहा, नए बस स्टैंड और हाईवे थाने में भी बारिश का पानी भर गया.
मथुरा: बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, शहर में जलभराव
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुई पहली बारिश ने नगर निगम की अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी. बारिश के चलते चारों तरफ जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बारिश से हुआ जलभराव
जिले में कई दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही थी, लेकिन अचानक मौसम का रुख बदला और तेज बारिश शुरू हो गई. दोपहर बाद मौसम की पहली बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे, तो वहीं तीस मिनट की इस बारिश से चारों तरफ जलभराव हो गया. शहर के नए बस अड्डे और भूतेश्वर चौराहे पर पुल के नीचे बारिश का पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
स्थानीय निवासी विशाल ने बताया कि जिले में मौसम की पहली बारिश हुई है. तीस मिनट की इस बारिश ने चारों तरफ जलभराव कर दिया. बारिश होने से पहले नगर निगम को नालों की सफाई करनी चाहिए थी, लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण शहर में जलभराव हुआ है.