मथुरा:जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र (Kosikala Police Station Area) के अंतर्गत शाहपुर स्थित बिहारी जी मंदिर के ऊपर कब्जा कर बनाई गई मजार मामले में अब तक सपा नेता सहित तत्कालीन कई कर्मचारी और अधिकारियों सहित 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी न होने से साधु-संतों में खासा आक्रोश है.
इसी के चलते धर्म रक्षा संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को शाहपुर में बिहारी जी मंदिर के गर्भ गृह के नजदीक साधु संत धरना प्रदर्शन और अनशन प्रारंभ करने जा रहे हैं. साधु संतों का कहना है कि पिछले काफी समय से बिहारी जी मंदिर को मुस्लिम समाज के कब्जे से मुक्त कराने का प्रयास करते रहे हैं. इस संदर्भ में 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर होने के बावजूद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी न होना हताशा और निराशा का विषय है.
धर्म रक्षा संघ की एक गोष्ठी भागवत मंदिर वृन्दावन में आयोजित की गई. गोष्ठी में शाहपुर स्थित बिहारीजी मंदिर के ऊपर बनी मजार के अपराधी 23 लोगों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी ना होने पर रोष व्यक्त किया गया. धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि हम पिछले काफी समय से बिहारी जी मंदिर को मुस्लिम समाज के कब्जे से मुक्त कराने का प्रयास करते रहे हैं. इस संदर्भ में 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर होने के बावजूद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी न होना हमारे लिए हताशा और निराशा का विषय है. धर्म रक्षा संघ ने निर्णय लिया है कि आज से शाहपुर में बिहारी जी मंदिर के गर्भ गृह के नजदीक धरना प्रदर्शन और अनशन प्रारंभ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मथुरा में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी ने अफसरों के साथ की बैठक, सपा ने उठाया ये सवाल
वहीं, धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से बहुत दिनों से धर्म रक्षा संघ बिहार जी मंदिर की भूमि को मुस्लिम समाज के चंगुल से मुक्त कराने में लगा है. मगर प्रशासन हिंदुओं की भावनाओं का दमन करते हुए अपराधियों को संरक्षण देता प्रतीत हो रहा है. धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय मार्गदर्शक महंत मोहिनी बिहारी शरण ने बताया कि आज धरना प्रदर्शन और अनशन प्रारंभ कराने के लिए वृन्दावन से अनेक साधु संत और धर्म योद्धा शाहपुर जाकर बिहारी जी मंदिर के पक्ष में हिंदू समाज में जागृति पैदा करेंगे. धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीदास प्रजापति ने बताया कि धरना प्रदर्शन और अनशन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक धर्म रक्षा संघ आंदोलन करता रहेगा.