मथुरा: जनपद के गोवर्धन क्षेत्र में स्थित दानघाटी मंदिर के प्रमुख द्वार के पास कुछ श्रद्धालुओं का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात को श्रद्धालुओं और प्रसाद विक्रेता के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ बातचीत हो गई थी. जिसके बाद श्रद्धालुओं और दुकानदार के बीच मारपीट हो गई.
श्रद्धालुओं और दुकानदार के बीच मारपीट का वीडियो वायरल - video of assault goes viral
मथुरा में दानघाटी मंदिर के प्रमुख द्वार पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है.
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया था कि गिरराज जी मंदिर के सामने श्रद्धालुओं की आपस में मारपीट हुई है. यह घटना मंदिर के बाहर हुई है. मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे पढ़ें- शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या