उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी और मंडी प्रशासन में ठनी - मथुरा पुलिस

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंडी व्यापारी और मंडी प्रशासन कब्जा हटाने को लेकर आमने-सामने आ गए. व्यापारियों का कहना है कि मंडी प्रशासन जबरन दुकानें तोड़कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है.

etv bharat
अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी और मंडी प्रशासन में ठनी.

By

Published : Feb 1, 2020, 11:31 AM IST

मथुरा:हाईवे थाना क्षेत्र स्थित मंडी में कब्जा हटाने को लेकर व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने आ गए. एक तरफ व्यापारी कह रहे हैं कि जबरन मंडी प्रशासन दुकानें तोड़ रहा है और व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है. तो वहीं मंडी प्रशासन कहना है कि दुकानदारों ने जबरन अतिक्रमण कर रखा है. वहीं जब प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तो व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद कब्जा हटाने के लिए व्यापारियों को मंगलवार तक का समय दिया गया है.

अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने.

जानिए पूरा मामला

  • मंडी व्यापारी और मंडी प्रशासन कब्जा हटाने को लेकर आमने-सामने आ गए.
  • व्यापारियों का आरोप है कि मंडी प्रशासन जबरन दुकानें तोड़ रहा है.
  • अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की.
  • कब्जा हटाने के लिए व्यापारियों को मंगलवार तक का समय दिया है.

व्यापारी और मंडी प्रशासन आमने-सामने
व्यापारियों का कहना है कि मंडी प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है और जबरन उनकी दुकानें तोड़ रहा है. ये दुकानें मंडी प्रशासन द्वारा ही व्यापारियों को उपलब्ध कराई गईं थीं. मामले पर मंडी प्रशासन का कहना है कि दुकानदारों ने जबरन अवैध कब्जा और अतिक्रमण कर रखा है. जब मंडी प्रशासन द्वारा इसे हटवाया जा रहा है, तो व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, साथ ही मंडी प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

व्यापारियों ने अवैध अतिक्रण कर रखे हैं. चाहे वे कच्चे या पक्के हों, उनको प्रत्येक दशा में हटाया जाएगा. इसलिए हमने लगातार डोर टू डोर जाकर 27 जनवरी से प्रचार भी कराया है. अगर ये लोग अपनी स्वेच्छा से हटा लें तो ज्यादा बढ़िया रहेगा.
सुनील शर्मा, मंडी सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details