मथुरा: गोवर्धन में लगने वाले मुड़िया मेले को लेकर परिवहन निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम ने 1500 बसों का इंतजाम किया है. 11 से 17 जुलाई तक गोवर्धन में मुड़िया मेला लगेगा.
मथुरा: मुड़िया मेले के लिए 1500 बसें चलाएगा परिवहन निगम - गोवर्धन मुड़िया मेला
यूपी के मथुरा में लगने वाले पारंपरिक मुड़िया मेले में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परिवहन निगम ने भी इसके लिए खास इंतजाम किए हैं.
मुड़िया मेला के लिए परिवहन निगम ने की खास व्यवस्था.
पहुंचते हैं करोड़ों श्रद्धालु
गिरिराज पर्वत की 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाने के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. हर साल लगने वाले इस मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा और परिवहन जैसी तमाम व्यवस्थाएं करता है. इसके लिए महीनों पहले तैयारियां की जाती हैं. मेले के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय मेला घोषित किया गया है.
मुड़िया मेले को लेकर हमने पूरी तैयारी कर ली हैं. हर साल की भांति इस बार भी मथुरा डिपो की बस और आगरा, अलीगढ़, हाथरस, इटावा और कानपुर की बसों का संचालन होगा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एकादशी से ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
-बीके शुक्ला, एआरएम, परिवहन