उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : जानिए...मथुरा का समीकरण, किसके बीच है कड़ा मुकाबला - गोवर्धन विधानसभा सीट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को है. जहां राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं तो वहीं प्रत्याशी भी दमखम के साथ चुनावी प्रचार में लगे हैं. वे अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. जानिए मथुरा का क्या है समीकरण...

मथुरा
मथुरा

By

Published : Feb 8, 2022, 2:29 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को है. जहां राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं तो वहीं प्रत्याशी भी दमखम के साथ चुनावी प्रचार में लगे हैं. वे अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. कृष्ण की नगरी में बीजेपी अपने दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस, बसपा और सपा कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है.

जानिए क्या है मथुरा का समीकरण

जनपद में कुल वोटर की 18 लाख 71 हजार.
पहली बार युवा वोटर 26504 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

81 छाता विधानसभा सीट

कुल वोटर: 363650

पुरुष: 195873, महिला: 167869

जातीय आंकड़े
ठाकुर 85 हजार, जाट 70 हजार, जाटव 40 हजार, ब्राह्मण 35 हजार, वैश्य 20 हजार, गुर्जर 15 हजार,अन्य 40 हजार.

पार्टियों के प्रत्याशी

बीजेपी: चौधरी लक्ष्मी नारायण

सपा: आरएलडी प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल

कांग्रेस: पूनम देवी

बीएसपी: ठाकुर सोनपाल सिंह

आम आदमी पार्टी: पहलाद चौधरी

छाताविधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. चौधरी लक्ष्मी नारायण, ठाकुर तेजपाल और सोनपाल सिंह के बीच में.

82 मांट विधानसभा सीट

कुल वोटर: 343728

पुरुष: 183357, महिला: 160353

जातीय आंकड़े

जाट एक लाख दस हजार, ब्राह्मण 45 हजार, बघेल 40 हजार, ठाकुर 25 हजार, वैश्य 25 हजार, मुस्लिम 20 हजार, गुर्जर 15 हजार, अन्य 40 हजार

पार्टियों के प्रत्याशी

बीएसपी: पंडित श्याम सुंदर शर्मा

बीजेपी: राजेश चौधरी

समाजवादी पार्टी: संजय लाठर

आम आदमी पार्टी: राम बाबू कटेलिया

कांग्रेस: सुमन चौधरी

मांट विधानसभा सीट पर बीएसपी, समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

83 गोवर्धन विधानसभा सीट

कुल वोटर: 333981

पुरुष: 179403, महिला: 152563

जातीय आंकड़े

ठाकुर 80 हजार, ब्राह्मण 50 हजार, जाट 50 हजार, जाटव 40 हजार, मुस्लिम 30 हजार, वैश्य 25 हजार, बघेल 20 हजार, गुर्जर 17 हजार, सैनी 20 हजार

पार्टियों के प्रत्याशी

बीएसपी: राजकुमार रावत

बीजेपी: ठाकुर मेघ श्याम

आरएलडी: प्रीतम प्रधान

कांग्रेस: दीपक चौधरी

गोवर्धनविधानसभा सीट पर बीजेपी और बीएसपी में सीधा मुकाबला है.

84 मथुरा विधानसभा सीट

कुल वोटर: 458405

पुरुष: 247451, महिला: 210816

जातीय आंकड़े

ब्राह्मण एक लाख 10 हजार, वैश्य 90 हजार, मुस्लिम 30 हजार, जाटव 30 हजार, जाट 25 हजार, यादव 25 हजार, ठाकुर 20 हजार, बाल्मीकि 20 हजार, निषाद 20 हजार, बघेल 15 हजार, सैनी 15 हजार.

यह भी पढ़ें:भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी, बोले सीएम- जो बोला है, वो करके दिखाएंगे

पार्टियों के प्रत्याशी

बीजेपी: श्रीकांत शर्मा

कांग्रेस: प्रदीप माथुर

समाजवादी पार्टी: देवेंद्र अग्रवाल

बीएसपी: एसके शर्मा

मथुरा विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी के बीच माना जा रहा है.

85 बलदेव विधानसभा सीट

कुल वोटर: 373521

पुरुष: 199515, महिला: 173987

जातीय आंकड़े

जाट एक लाख 20 हजार, जाटव 58 हजार, ब्राह्मण 45 हजार, ठाकुर 22 हजार, मुस्लिम 20 हजार, बघेल 20 हजार, वैश्य 15 हजार, यादव 10 हजार.

पार्टियों के प्रत्याशी

बीजेपी: पूरन प्रकाश

बीएसपी: अशोक कुमार सुमन

कांग्रेस: वीरेश कुमार सनवाल बाल्मीकि

समाजवादी पार्टी: बबीता सिंह

इस विधानसभा सीट पर बीजेपी और बीएसपी का मुकाबला माना जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details