मथुरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को है. जहां राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं तो वहीं प्रत्याशी भी दमखम के साथ चुनावी प्रचार में लगे हैं. वे अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. कृष्ण की नगरी में बीजेपी अपने दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस, बसपा और सपा कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है.
जानिए क्या है मथुरा का समीकरण
जनपद में कुल वोटर की 18 लाख 71 हजार.
पहली बार युवा वोटर 26504 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
81 छाता विधानसभा सीट
कुल वोटर: 363650
पुरुष: 195873, महिला: 167869
जातीय आंकड़े
ठाकुर 85 हजार, जाट 70 हजार, जाटव 40 हजार, ब्राह्मण 35 हजार, वैश्य 20 हजार, गुर्जर 15 हजार,अन्य 40 हजार.
पार्टियों के प्रत्याशी
बीजेपी: चौधरी लक्ष्मी नारायण
सपा: आरएलडी प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल
कांग्रेस: पूनम देवी
बीएसपी: ठाकुर सोनपाल सिंह
आम आदमी पार्टी: पहलाद चौधरी
छाताविधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. चौधरी लक्ष्मी नारायण, ठाकुर तेजपाल और सोनपाल सिंह के बीच में.
82 मांट विधानसभा सीट
कुल वोटर: 343728
पुरुष: 183357, महिला: 160353
जातीय आंकड़े
जाट एक लाख दस हजार, ब्राह्मण 45 हजार, बघेल 40 हजार, ठाकुर 25 हजार, वैश्य 25 हजार, मुस्लिम 20 हजार, गुर्जर 15 हजार, अन्य 40 हजार
पार्टियों के प्रत्याशी
बीएसपी: पंडित श्याम सुंदर शर्मा
बीजेपी: राजेश चौधरी
समाजवादी पार्टी: संजय लाठर
आम आदमी पार्टी: राम बाबू कटेलिया
कांग्रेस: सुमन चौधरी
मांट विधानसभा सीट पर बीएसपी, समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.
83 गोवर्धन विधानसभा सीट
कुल वोटर: 333981
पुरुष: 179403, महिला: 152563
जातीय आंकड़े