उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में अवैध हथियार के साथ 2 लुटेरे गिरफ्तार

लूटपाट करने वाली गैंग के दो सदस्यों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 27 दिसंबर को एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूटपाट करने का प्रयास किया था. लूटपाट में असफल होने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया था.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह
मामले की जानकारी देते एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

By

Published : Jan 13, 2021, 4:08 PM IST

मथुरा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएसए रोड पर एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूटपाट करने का प्रयास किया गया था. लूटपाट के दौरान गोली मारकर सर्राफा व्यापारी को घायल कर दिया गया था. मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर 2020 की शाम बीएसए रोड प्रोफेसर कॉलोनी वाली गली के पास दो बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से बैग को छीनने का प्रयास किया था. इस छीना झपटी में बदमाशों ने फायर कर दिया, जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने गहनता से घटना की छानबीन की. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों से एक अभियुक्त पूर्व में मगोर्रा थाने से जेल जा चुका है. बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details