मथुरा:महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. मृतक अपनी कार से दिल्ली से इटावा के लिए जा रहे थे. शवों की पहचान मनीष और सहयोग के रूप में की गई है.
मथुरा: खड़े ट्रक से टकराई कार, दो की मौत - सड़क हादसे में दो की मौत
महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब कार में सवार होकर दो युवक दिल्ली से इटावा के लिए जा रहे थे. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक के परिजन
जानें पूरा मामला-
- मृतक दिल्ली से इटावा जा रहे थे.
- इस दौरान महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर कार खड़े ट्रक में जा घुसी.
- जोरदार टक्कर होने के कारण 28 वर्षीय सहयोग तिवारी और 24 वर्षीय मनीष शाक्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
- दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.