मथुरा: कान्हा की नगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 पहुंच चुकी है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिला प्रशासन कोरोना के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
मथुरा: दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन सतर्क - corona positive
मथुरा जिले में एक महिला और एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है.
महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले में 24 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई. गोविंद नगर थाना क्षेत्र की निवासी महिला का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने रेंडम में लिया गया था, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
1047 लोगों के लिए गए सैंपल
वहीं मेट्रो हॉस्पिटल में जांच के लिए गए एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. मरीज को L2 फैसिलिटी में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी तक मथुरा में कुल 1047 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 289 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं 735 जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.