मथुरा : बरसाना थाना क्षेत्र के आजनोक गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा दो कारों के आमने-सामने की भिड़ंत में हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु कराया.
दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत, 24 घायल - मथुरा सड़क हादसा
मथुरा जिले के बरसाना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो कारों के आमने-सामने की भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, रविवार को नंद गांव बरसाना रोड पर स्कॉर्पियो और मैक्स गाड़ी में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए. यही नहीं सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गई. दर्दनाक सड़क हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैया और पोहप सिंह नीमगांव गोवर्धन के निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार लोग शेरगढ़ में किसी रिश्तेदारी से गमी में से वापस लौट रहे थे, तभी सामने से आती हुई मैक्स से उनकी भिड़ंत हो गई.