मथुरा:बरसाना में सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवार मां और बेटे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कोसीकला के नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां घायलों का इजाल चल रहा है.
मथुरा: तेज रफ्तार कार बाइक से टकराई, दो घायल - road accident
मथुरा में सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवार मां और बेटे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में मां-बेटा बुरी तरह घायल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने घायलों को कोसीकला के नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां घायलों का इजाल चल रहा है.
जिले के बरसाना में कल रात सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवार मां और बेटे को तेज रप्तार कार ने टक्कर मार दी. सूत्रों की माने तो सौरभ अपनी मां अनोखी के साथ गोवर्धन की तरफ जा रहा था. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद लोग वहां मौजूद लोगों मे कार में सवार पांचों युवकों को पकड़ लिया. सभी युवक शराब के नशे में धुत थे. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कोसीकला के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दे दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते हीमौके पर पहुंचे परिजनों मेआरोपियोंके खिलाफ थाना बरसाना में तहरीर दे है.