मथुराः जिले में अभियान चलाकर सड़क हादसों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत यातायात पुलिस ऑटो चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही है. यातायात पुलिस उन सभी ऑटो चालकों पर कार्रवाई कर रही जो अधिक सवारी लेकर चल रहे हैं या बिना लाइसेंस चलते हैं या अयोग्य ऑटो चालक हैं. साथ ही ऑटो में एक्स्ट्रा बॉडी लगाकर चलने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-मेरठ में अलर्ट मोड पर पुलिस, सार्वजनिक स्थानों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान
ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई
जिले में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसका एक मुख्य कारण ऑटो चलाने वाले भी हैं. अधिकतर देखा जाता है कि ऑटो चालक अधिक सवारी लेकर चलते हैं और तेज गानों की धुनों पर कहीं भी किधर भी मोड देते हैं, जिसके कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.