उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगा रही है ट्रैफिक पुलिस - traffic police mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यातायात पुलिस इन दिनों अभियान चलाकर ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने में लगी हुई है. इसके तहत रोजाना मथुरा की यातायात पुलिस द्वारा कई ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों पर लगाम कसी.

By

Published : Oct 7, 2019, 4:42 PM IST

मथुरा:जिले में यातायात पुलिस इन दिनों अभियान चलाकर ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने में लगी हुई है. इसके तहत बिना लाइसेंस लेकर चलने वाले ऑटो चालक, अधिक सवारी लेकर चलने वाले ऑटो चालक और बिना लाइसेंस के कम उम्र के अयोग्य ऑटो चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है. इसके तहत रोजाना यातायात पुलिस द्वारा कई ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों पर लगाम कसी.
टेंपो चालक कर रहे हैं मनमानीटेंपो चालक मनमानी कर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग कर फर्राटे भरते देखे जाते हैं. इसके चलते आए दिन दुर्घटनाओं में यात्री एवं श्रद्धालु घायल होते रहते हैं. टेंपो चालक जब मर्जी हो जैसे चाहे वैसे रोक लेते हैं और टेंपो मोड़ देते हैं, जिसके कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके चलते अब यातायात पुलिस ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा -वृंदावन में अभियान चलाकर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें यातायात पुलिस टेंपो में लगे कैरियर को हटवा कर और टेंपो चालकों के पेपर्स चेक कर उन्हें चेतावनी देकर कार्रवाई करते हुए जागरूक कर रही है.
-अरविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर, यातायात पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details