उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्म नगरी में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, जल्द आएगा बांके बिहारी कॉरिडोर का प्रस्ताव: पर्यटन मंत्री - up latest news in hindi

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मथुरा का दौरा किया. उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर विधिवत पूजन किया. वहीं, उन्होंने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

By

Published : May 7, 2022, 10:38 AM IST

मथुरा:पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन का दौरा किया. मंत्री जयवीर सिंह ने बांके बिहारी मंदिर में भगवान के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की. उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और भारत की संस्कृति को संवर्धन देने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है. तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से पूरा क्षेत्र कायाकल्प नजर आएगा.


धर्म नगरी में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके चलते सरकार जल्द ही बांके बिहारी कॉरिडोर का प्रस्ताव भी ला सकती है. इसको लेकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ब्रज के विकास से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं. उनके परिणाम जल्द ही आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज के पौराणिक स्थलों के विकास व पर्यटन को बढ़ावा दिया है. उन्होंने इसके लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया है.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

यह भी पढ़ें: यूपी में प्रजनन दर राष्ट्रीय औसत से अधिक: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण

विकास परिषद लागातार प्राचीन स्थलों के उन्नयन व संवर्धन में लगा हुआ है. वहीं, अब लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या के चलते बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ब्रज क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद हमारे विभाग ने बनाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details