उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः धूमधाम से मनाया गया तिरोभाव महोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा - tirobhava festival

यूपी के वृंदावन में प्राचीन श्री राधा दामोदर मंदिर में ठाकुर जी के प्राकट्यकर्ता श्री जीव गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव मनाया गया. तिरोभाव महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

etv bharat
शोभायात्रा.

By

Published : Dec 31, 2019, 5:22 PM IST

मथुराः वृंदावन सप्तदेवालयों में से एक प्राचीन श्री राधा दामोदर मंदिर में ठाकुर जी के प्राकट्यकर्ता श्री जीव गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव विविध धार्मिक कार्यक्रमों के मध्य धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भर में भ्रमण करने के बाद पुनः मंदिर पर संपन्न हुई.

धूमधाम से मनाया गया तिरोभाव महोत्सव.


मंदिर परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय तिरोभाव महोत्सव के अंतर्गत मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. बैंड बाजों की धुन पर मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा लोई बाजार, शाहजी, गोपीनाथ बाजार, रंजी मंदिर, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी, सराफा बाजार, बनखंडी होती हुई पुनः मंदिर पर संपन्न हुई. शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र श्री जीव गोस्वामी महाराज का डोला और हरि नाम संकीर्तन की धुन पर नृत्य करते हुए चल रही भक्तों की टोली रही. इस दौरान नगर वासियों द्वारा शोभायात्रा का कई जगह पर भव्य स्वागत किया गया.

प्रत्येक वर्ष जीव गोस्वामी जी का तिरोभाव महोत्सव मनाया जाता है, उसी क्रम में यह उत्सव मनाया जा रहा है. इसमें हजारों भक्त शामिल हैं. अभी शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया जाएगा.
-दामोदर चंद गोस्वामी, मंदिर सेवायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details