उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा लॉकडाउन: दरवाजे तक पहुंचेंगे जरूरी सामान, प्रशासन ने लिया अहम फैसला - मथुरा लॉकडाउन

यूपी के मथुरा में लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इस वजह से लोगों की मूलभूत आवश्यकता की वस्तुएं नहीं मिल रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाएगी.

लॉकडाउन के दौरान दरवाजे तक पहुंचेंगे सामान
लॉकडाउन के दौरान दरवाजे तक पहुंचेंगे सामान

By

Published : Mar 26, 2020, 11:22 PM IST

मथुरा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके चलते लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इस दौरान संक्रमण फैलने की संभावना अधिक हो जाती है. इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा डोर टू डोर मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं को पहुंचाया जाएगा.

लोगों को घर बैठे ही मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुएं मिल जाएंगी
लोगों को घर बैठे ही मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुएं मिल जाएंगी भारत में लॉकडाउन के बाद मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं को खरीदने के लिए ही कुछ समय के लिए दुकानें खुलती हैं. इस दौरान दुकानों भीड़ इकट्ठी हो जाती है. जिसके चलते संक्रमण फैलने का अधिक खतरा रहता है. इसको गंभीरता से लेते हुए मथुरा प्रशासन ने निर्णय लिया गया है कि लोगों के घरों तक मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुओं को पहुंचाया जाएगा. लोगों को दुकानों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. लोगों को घर बैठे ही मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुएं मिल जाएंगी.

दुकानों पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए अब यह कदम उठाया गया है,कि लोगों के घरों तक मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं को पहुंचाया जाएगा.
-सर्वज्ञ राम मिश्र, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details